जालसाजों से भी स्मार्ट निकली शिक्षिका...जानिए कैसे 'डिजिटल अरेस्ट' से बचीं

 उरुवा में एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका को जालसाजों ने शुक्रवार को डिजिटल अरेस्ट कर लिया और जाल में फंसाकर रुपये मांगे। शिक्षिका ने समझदारी दिखाते हुए जालसाजों की बातें रिकॉर्ड कर लिया और करीब 20 मिनट तक जालसाजों की बातें सुनने के बाद उरुवा थाने पहुंचकर सारी बात बताई।






समझदारी दिखाने से शिक्षिका जालसाजी से बच गईं। पुलिस ने भी शाबासी देकर हौसला बढ़ाया। जानकारी के मुताबिक, बढ़या बुजुर्ग की रहने वाली एक युवती प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका हैं। शिक्षिका के पास शुक्रवार दोपहर में एक कॉल आई और बताया गया कि उसे डिजिटल अरेस्ट कर लिया गया है। शिक्षिका ने वजह पूछी तो कॉल करने वाले ने कहा कि आपके मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखा जा रहा है।





यह बड़ा अपराध है। इसको पुलिस और मीडिया के बीच भी ले जाया जाएगा, यह कहकर डराने लगे। इसके बाद समझौते के नाम पर 12500 रुपये की मांग की गई। शिक्षिका ने समझदारी दिखाई और जालसाजों की बातचीत रिकॉर्ड कर लिया।