आरोपी शिक्षक ने खंड शिक्षा अधिकारी से की थी अभद्रता

 

मुजफ्फरनगर। भाई की हत्या में आरोपी पुरकाजी विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय भैंसलीवाला के शिक्षक प्रेमपाल बालियान पर कार्रवाई के लिए बेसिक शिक्षा विभाग को पुलिस रिपोर्ट का इंतजार है। अधिकारियों के मुताबिक, एफआईआर के साक्ष्य मिलते ही शिक्षा विभाग की ओर से निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।

शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव बरवाला के रहने वाले प्रेमपाल बालियान ने 2010 में बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त किया और 2011 में बघरा विकास खंड के बुड़ीना कलां के प्राथमिक विद्यालय में नियुक्ति प्राप्त की। विभागीय सूत्रों ने बताया कि बुड़ीना कलां पर बीईओ से अभद्रता के मामले में निलंबित कर दिया गया था। उसके बाद बहाल करते हुए पुरकाजी के भैंसलीवाला के प्राथमिक विद्यालय में तैनाती दी गई। पुरकाजी के खंड शिक्षा अधिकारी राकेश गौड़ ने बताया कि मामला संज्ञान में है। पुलिस विभाग की ओर से भेजी जाने वाली रिपोर्ट का इंतजार है।

ये भी पढ़ें - महाकुंभ में भीड़ को लेकर विद्यालय बंद करने की मांग

ये भी पढ़ें - सिपाही भर्ती परीक्षा : दस्तावेज सत्यापन में फर्जी अभ्यर्थी समेत 3 लोग गिरफ्तार

ये भी पढ़ें - पेंशन बढ़ाने के लिए आज पीएम को भेजेंगे ज्ञापन