डीबीटी के लिए अभिभावकों के खाते आधार से लिंक कराएं शिक्षक

 


लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग का नया सत्र 2025-26 अप्रैल में शुरू होगा। इसे देखते हुए परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को जूता-मोजा, बैग, स्वेटर, यूनिफॉर्म आदि के लिए की जाने वाली डीबीटी की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं।



बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने सभी जिलों में बच्चों के अभिभावकों के खाते आधार से लिंक कराने के निर्देश दिए हैं, ताकि नए सत्र में किसी तरह की दिकक्त न आए।


प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कक्षा एक से आठ में लगभग 1.54 करोड़ बच्चे पढ़ रहे हैं। प्रदेश सरकार की ओर से इन्हें 1200 रुपये डीबीटी सीधे अभिभावकों के खाते में किया जाता है। वर्तमान सत्र में भी कई अभिभावकों के खाते आधार से लिंक न होने के कारण डीबीटी सफल नहीं हो सकी।


उधर, उप्र बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने

कहा कि शिक्षकों को आधार बनवाने व आधार खाते से लिंक करवाने के लिए न लगाया जाए। क्योंकि इसका असर पठन-पाठन पर पड़ता है। ब्यूरो