संस्कृत बोर्ड परीक्षाओं की सीसीटीवी से होगी निगरानी

 

लखनऊ। प्रदेश के संस्कृत विद्यालयों की बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू हो रही हैं। इसके लिए संस्कृत शिक्षा परिषद आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। परिषद इस बार प्रदेश मुख्यालय से ही सीसीटीवी के जरिये परीक्षाओं की ऑनलाइन निगरानी करेगा। इसके लिए मुख्यालय में कंट्रोल रूम बनाने की तैयारी है। संस्कृत बोर्ड की परीक्षाएं 12 मार्च तक होंगी। 




इसमें करीब 58 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। परिषद परीक्षा केंद्रों को अंतिम रूप दे रहा है। इसमें उन्हीं विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाने की तैयारी है, जहां पर सीसीटीवी कैमरे चालू स्थिति में हों। वहीं, संस्कृत शिक्षा परिषद की ओर से जारी निर्देश में सभी डीआईओएस से कहा गया है कि बिना परिचयपत्र के कक्ष निरीक्षक को भी परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा के लिए पेपर व कॉपियों को सुरक्षित तरीके से रखरखाव की व्यवस्था व ड्यूटी आदि भी फाइनल कर लें।