प्रभारी प्रधान अध्यापक निलंबित डीआईओएस कार्यालय से संबद्ध

 प्रतापगढ़। सांगीपुर के ओरीपुर नौगीर स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक पर निलंबन की कार्रवाई अपर शिक्षा निदेशक राजकीय अजय कुमार द्विवेदी ने की है। मामले में डीआईओएस ने जांचकर आख्या दी थी।



विकासखंड सांगीपुर के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओरीपुर नौगीर में डॉ. नलिनकांत उपमन्यु सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत हैं। उन्हें प्रभारी प्रधानाध्यापक की जिम्मेदारी दी गई थी। विगत दिनों विद्यालय

परिसर में डॉ. नलिन कांत रिवाल्वर लेकर पहुंचे थे।


साथी सहायक अध्यापकों के लिए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया था। विद्यालय में असलहा दिखा कर शिक्षकों को धमकाया था।


प्रतिदिन विद्यालय नहीं जाने, विद्यालय में मौजूद रहने पर शिक्षण कार्य में लापरवाही करने व शासकीय आदेशों की अवहेलना तथा शासकीय आचरण नियमावली के विरुद्ध कार्य किए जाने सहित विभिन्न बिंदुओं पर


जांचकर जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा ने दो जनवरी को रिपोर्ट अपर शिक्षा निदेशक राजकीय को भेजा था।


जिसे संज्ञान में लेते हुए अपर शिक्षा निदेशक ने प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया। जांच मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक करेंगे। निलबंन के दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक डीआईओएस कार्यालय से संबद्ध रहेंगे। डीआईओएस ओमकार राणा ने बताया कि अपर शिक्षा निदेशक के निलंबन की कार्रवाई का पत्र आया है। मेरे कार्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक को संबद्ध किया गया है।