अमेठी,। बीएसए ने दो अलग-अलग विद्यालयों में तैनात सहायक अध्यापकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की है। सिंहपुर विकासखंड के कंपोजिट विद्यालय पन्हौंना में कार्यरत सहायक अध्यापक अभिनव भारती को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। जबकि गौरीगंज विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय पलिया में तैनात सहायक अध्यापक संतोष पाल को निलंबित कर दिया गया है।
सिंहपुर विकासखंड के कंपोजिट विद्यालय पन्होंना में तैनात सहायक अध्यापक अभिनव भारती द्वारा विद्यालय में बच्चों के साथ गलत तरीके से पेश आने की शिकायत थी।
जिसके क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट प्राप्त होने पर बीएसए ने जुलाई 2023 में उन्हें निलंबित कर दिया था। इसके बाद विस्तृत जांच के लिए दो खंड शिक्षा अधिकारियों की टीम गठित की गई थी। साथ ही एक चिकित्सीय टीम के द्वारा संबंधित अध्यापक के मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए भी कहा गया था।
बावजूद इसके संबंधित अध्यापक द्वारा बार-बार अवसर मांगने के बाद भी न तो अपना पक्ष रखा गया और न ही चिकित्सीय टीम के समक्ष उपस्थित हुए। इसके बाद बीएसए संजय तिवारी ने संबंधित शिक्षक को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। इसके साथ ही गौरीगंज विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय पलिया में तैनात सहायक अध्यापक संतोष पाल पिछले 2 साल से लगातार अनुपस्थित चल रहे थे। शुरू में उनके द्वारा विभिन्न अवकाश लेने की बात बताई गई। जबकि 15 मई 2024 से वे बिना किसी अवकाश के और बिना कारण बताए गायब हैं। जिस पर कार्रवाई करते हुए बीएसए संजय तिवारी ने उन्हें तत्काल प्रभाव निलंबित कर दिया है। उन्हें प्राथमिक विद्यालय राजगढ़ से संबंद्ध किया गया है। मामले की विस्तृत जांच खंड शिक्षा अधिकारी संग्रामपुर को सौंपी गई है।