पार्ट टाइम पीएचडी के साक्षात्कार और दस्तावेजों का सत्यापन आज से शुरू

 पार्ट टाइम पीएचडी के साक्षात्कार और दस्तावेजों का सत्यापन आज से शुरू

लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 में पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया के तहत पार्ट टाइम पीएचडी के 12 विषयों की समय सारिणी जारी कर दी गई है। इसके मद्देनजर रिसर्च प्लान राइट अप, साक्षात्कार और दस्तावेजों के सत्यापन की तिथि तय कर दी गई है। आज भौतिक विज्ञान से शुरुआत होगी। इस संबंध में प्रवेश समन्वयक की ओर से सूचना जारी की गई है।


प्रवेश समन्वयक डॉ. अनित्य गौरव का कहना है कि अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार का विवरण जारी किया गया है। सूची में तिथि और समय दोनों निर्धारित कर दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि अर्ह अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए संबंधित विभाग के विभागाध्यक्ष कार्यालय में अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा। इसके अलावा अनुभव प्रमाण पत्र, अनापत्ति प्रमाण पत्र भी लेकर आना होगा।

इन विषयों के साक्षात्कार की तिथि तय प्रवेश समन्वयक के मुताबिक, प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरात्तव के अभ्यर्थियों को 25 जनवरी, अरब कल्चर व अरेबिक के 16 जनवरी, वनस्पति विज्ञान के नौ जनवरी, रसायन विज्ञान व अंग्रेजी के 17 जनवरी, भूगर्भ विज्ञान के 13 जनवरी, लाइब्रेरी एंड इंफार्मेंशन व दर्शनशास्त्रत्त् के रिसर्च प्लान राइट अप, साक्षात्कार और दस्तावेजों का सत्यापन 11 जनवरी को होगा। इसी तरह भौतिक विज्ञान के आठ जनवरी, समाज कार्य के 15 जनवरी और सांख्यिकी के 13 जनवरी को होंगेे। जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट देख सकते हैं।
पुनर्वास विवि पीजी परीक्षा कार्यक्रम जारी

शकुंतला विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 विषम सेमेस्टर परीक्षा के तहत स्नातक-परास्नातक के कई पाठ्यक्रमों के मिड सेमेस्टर और अधिसत्र परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। साथ ही एमए अंग्रेजी, बीवीए और एमवीए की समय सारिणी में संशोधन भी किया गया है। जिसकी सूचना विवि ने वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। जिसके मुताबिक एमए राजनीतिशास्त्रत्त् के प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा क्रमश 15 से 24 जनवरी और 16 से 25 जनवरी तक होगी। एमबीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 13 से 24 और तृतीय की 13 से 25 जनवरी तक होगी। एमएड स्पेशल एजुकेशन परीक्षा 13 से होगी।

एकेटीयू विषम सेमेस्टर परीक्षा आज से शुरू

एकेटीयू के सत्र 2024-25 की विषम सेमेस्टर स्नातक-परास्नातक के रेगुलर व कैरीओवर की प्रथम चरण परीक्षा बुधवार से शुरू हो रही है। यह सात फरवरी तक चलेगी। परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 134 केंद्र बनाए गए हैं। दो पालियों में होने वाली परीक्षा में डेढ़ लाख से ज्यादा परीक्षार्थी बैठेंगे। परीक्षा ऑफलाइन होगी। शुचितापूर्ण परीक्षा के लिए हर केंद्र पर विश्वविद्यालय की ओर से दो आब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं।

कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय ने बताया कि परीक्षा की शुचिता को बनाए रखने के लिए हर सेंटर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। विश्वविद्यालय में बने कंट्रोलिंग रूम से नजर रखी जाएगी।

एलयू में रेगुलर पीएचडी के चार विषयों के साक्षात्कार की भी तिथि तय कर दी गई है। इसके लिए अर्ह अभ्यर्थियों की सूची पहले ही जारी कर दी गई थी। इसके अनुसार, अरब कल्चर व अरेबिक विषय के सभी अभ्यर्थियों को 16 जनवरी और अर्थशास्त्रत्त् के अभ्यर्थियों को 13 जनवरी को बुलाया गया है। जबकि एमआईएच विषय के साक्षात्कार 15, 16, 17 और 18 जनवरी को होंगे।