एससीईआरटी एक नया शिक्षण प्रशिक्षण मॉड्यूल कर रहा तैयार, अब इस तरह होंगे प्रशिक्षण



ग्रेटर नोएडा: जिले के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को अब प्रशिक्षण के लिए डायट और एससीईआरटी के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। एससीईआरटी ने इसके लिए एकीकृत शिक्षण प्रशिक्षण मॉड्यूल तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस मॉड्यूल के तहत शिक्षकों को मात्र पांच दिनों के भीतर संबंधित विषयों का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।


ये भी पढ़ें - शिक्षा निदेशक से वार्ता के बाद दो फरवरी तक धरना स्थगित

परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों को पूरे शैक्षणिक सत्र के दौरान जीवन कौशल, कला और संगीत, कक्षा एवं विद्यालय प्रबंधन, पठन-पाठन और निपुण लक्ष्य जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके लिए अब तक शिक्षकों को डायट और एससीईआरटी जाना पड़ता था, जिससे न केवल छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होती थी, बल्कि स्कूलों में शिक्षकों की कमी भी हो जाती थी।


डायट प्राचार्य राज सिंह यादव ने बताया कि इस नए मॉड्यूल के विकास के लिए क्षेत्र के विशेषज्ञों से सुझाव लिए जा रहे हैं। यदि यह मॉडल सफल रहता है, तो इसे कक्षा 6 से 8 तक के लिए भी लागू किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - संविदा पर ई०सी०सी०ई० एजुकेटर की बेसिक शिक्षा विभाग ने निकाली नौकरियां, देखें विज्ञप्ति