सर्दी से राहत नहीं कोहरा बना काल: कई जगह वाहन भिड़े, दो दिन ऐसे ही मौसम का अनुमान

 उत्तर भारत में जारी शीत लहर के बीच सर्द मौसम ने बुधवार को यूपी के अधिकांश हिस्सों को चपेट में ले लिया। छह डिग्री न्यूनतम पारे के साथ बलरामपुर की रात सबसे ठंडी रही। लखनऊ समेत 12 जिलों में बेहद घना कोहरा छाने से दृश्यता शून्य से 100 मीटर के बीच रह गई। वहीं, 29 जिलों में दिन का तापमान 20 डिग्री से नीचे रहा। मौसम विभाग ने गुरुवार को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। कहीं-कहीं पर बिजली भी गिरने की चेतावनी है।



कोहरे के कारण बरेली में हुए दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। अलीगढ़ में आगरा-दिल्ली एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे के कारण बुधवार की सुबह कई वाहन आपस में टकरा गए, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि 100 से अधिक बकरियों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि करीब 200 से अधिक बकरियां ले जा रहा एक ट्रक भी इस हादसे का शिकार बना। मुजफ्फरनगर में इसी तरह की एक अन्य घटना में, दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर जनसठ फ्लाईओवर के पास कोहरे के कारण 15 से अधिक वाहनों के भिड़ने से एक ट्रक चालक सहित दो लोग घायल हो गए।


घने कोहरे के कारण बीते 24 घंटों के दौरान मेरठ में दृश्यता शून्य तक पहुंच गई। यहां न्यूनतम पारा 7.5 व अधिकतम 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कानपुर आईएएफ केन्द्र में दृश्यता शून्य दर्ज की गई। नजीबाबाद, शाहजहांपुर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद में घने कोहरे के बीच दृश्यता 50 मीटर रही। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार सूबे में सबसे सर्द दिन हरदोई में रहा। यहां अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।