प्रयागराज। प्रदेश सरकार न सिर्फ बॉलीवुड, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय कलाकारों को, बल्कि स्कूली बच्चों को भी महाकुंभ में मंच उपलब्ध कराएगी। इसके लिए संस्कृति विभाग की ओर से प्रयागराज के नौ विद्यालयों में नौ विधाओं में बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह 22 जनवरी तक चलेगा। इसके बाद स्कूली बच्चे अपनी कला का प्रदर्शन महाकुंभ में करेंगे।
प्रदेशभर के नामचीन प्रशिक्षक 600 स्कूली बच्चों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। अवधी लोकगायन का श्रीकृष्णा डिग्री कॉलेज करछना, मशकबीन का मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज करछना, जादू का ब्रजमंगल सिंह इंटर कॉलेज रामपुर करछना, अवधी लोकगीत/नृत्य का आरपी इंटर कॉलेज नैनी स्थित एफसीआई रोड चौक नैनी, लोकगायन का सर्वोदय शिक्षा सदन इंटर कॉलेज भीरपुर करछना, ढेड़िया नृत्य का कमला स्मारक इंटर कॉलेज नैनी के इतरौरा बलापुर करमा रोड, ब्रज के लोकनृत्य का राधा रमण महिला इंटर कॉलेज नैनी के चकदाउद, भजन व लोकगायन का राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मुंगारी करछना, रंगोली का प्रशिक्षण आरएनटी इंटर कॉलेज महेवा में दिया जा रहा है। प्रशिक्षकों में अयोध्या के शिवपूजन शुक्ला, कौशाम्बी के संतोष, प्रयागराज के वेदानंद, आनंद किशोर, मनोज गुप्ता शामिल हैं।