इविवि: शिक्षकों की समस्या का निस्तारण जल्द


प्रयागराज, । कार्यालय इलाहाबाद

विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों में कार्यरत व रिटायर शिक्षक और कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। इविवि ने शिक्षकों की नौकरी से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण के लिए ग्रीवांस सेल (शिकायत प्रकोष्ठ) की सुविधा प्रदान की है। यह सेल वित्त अधिकारी के कार्यालय के समीप स्थापित किया गया है।



अब शिक्षकों और कर्मचारियों को अपनी समस्या के निस्तारण के लिए अलग-अलग कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना होगा। उनकी समस्या का निस्तारण भी जल्द हो जाएगी। इससे इविवि एवं कॉलेजों के सैकड़ों शिक्षक एवं कर्मचारी लाभान्वित होंगे।


इलाहाबाद विश्वविद्यालय अध्यापक संघ (आटा) के अध्यक्ष प्रो. एआर सिद्दीकी ने बताया कि लीव ट्रैवल कंसेशन (एलटीसी) यानी छुट्टी यात्रा रियायत के फार्म भरने में अधिकांश लोग गलती कर देते हैं। जिसके चलते उन्हें अलग- अलग दफ्तरों का चक्कर लगाना होता है। ग्रीवांस सेल से उन्हें फार्म भरने की सभी जानकारी आसानी से मिल जाएगी।


प्रो. सिद्दीकी ने बताया कि रिटायर होने से पहले शिक्षक एवं कर्मचारियों को अनापत्ति प्रमाण प्राप्त करने होता है। इसके लिए भी सही फार्म भरना होता है। गलती से प्रमाणपत्र देने में काफी समय लग जाता है। इसके अलावा पेंशनर लोगों को हर साल नवंबर में जीवित प्रमाण संबंधी कार्यो के लिए वरिष्ठ नागरिकों को कार्यालय का चक्कर लगाना होता है।