बिना मान्यता के विद्यालय संचालन पर एडी खफा
गोंडा। शहर में सर्कुलर रोड पर स्थित न्यू नेशनल क्रिएटिव एकेडमी के अमान्य रूप से निर्धारित स्थान पर संचालित न होने की स्थिति में मान्यता प्रत्याहरण किए जाने व स्कूल को बंद कराए जाने की कार्यवाही न होने से सहायक निदेशक बेसिक राम सागर पति त्रिपाठी ने कड़ी नाराजगी जाहिर की।
एडी ने बताया कि बीएसए ने शिकायतकर्ता ओजस्वी कलहंस के पत्र पर जांच कराई थी। जिसमें स्कूल प्रबंधक को मान्यता कागज प्रस्तुत करने और अपने मूल स्थान पर संचालन करने के निर्देश दिए जाने के बाद भी स्कूल प्रबंधक ने न तो मान्यता संबंधित कोई अभिलेख प्रस्तुत किए हैं और न ही अपने मूल स्थान पर संचालन कर रहा है। बीएसए ने पहले स्कूल प्रबंधक को नोटिस जारी कर
कहा था कि इसी नाम से उतरौला रोड पर 30 मई 2015 तक मान्यता रही है। जिसको लेकर सर्कुलर रोड पर संचालित हो रहे न्यू नेशनल क्रिएटिव एकेडमी के प्रबंधक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया। जिसका न जवाब दिया गया और न ही बिना मान्यता का विद्यालय को बंद किया गया है। बीएसए ने बीईओ झंझरी को एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिया है।