15 January 2025

आज शाम तक सम्पत्ति का ब्योरा न दिया तो वेतन रुकेगा








लखनऊ, । उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को वर्ष 2024 की अपनी चल-अचल सम्पत्ति का ब्योरा देने की अंतिम तारीख 15 जनवरी है। इस दिन शाम तक मानव सम्पदा पोर्टल पर ब्योरा दर्ज न कराने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का जनवरी का वेतन रोक दिया जाएगा।




शासन ने इस संबंध में एक जनवरी, 2025 को सभी जिलों को पत्र भी भेजा था। पुलिस मुख्यालय से निर्देश दिया गया है कि तय समय पर अपनी सम्पत्ति का ब्योरा दर्ज न करने वाले के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी और जनवरी का वेतन भी रोक दिया जाएगा।