शीतकालीन अवकाश पर घर गए शिक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

 

भनवापुर। ब्लाॅक क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पेंड़रियाजीत में तैनात शिक्षक रोशन त्रिपाठी (38) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। औरैया के अघारा गांव निवासी शिक्षक दिबियापुर के दयाराम नगर में रह रहे थे।

शीतकालीन अवकाश के दौरान रोशन त्रिपाठी (38) औरैया गए थे। सोमवार को सुबह रोशन त्रिपाठी फफूंद रेलवे स्टेशन पर पहुंचे, जहां अप लाइन पर आती एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। शिक्षक की पत्नी ऊषा भी डुमरियागंज ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षिका हैं। दोनों शीतकालीन अवकाश पर घर गए थे।





राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ भनवापुर के ब्लाॅक अध्यक्ष अरुण कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि सरल स्वभाव, मृदु भाषी, शिक्षक रोशन त्रिपाठी के मौत की खबर से हतप्रभ रह गया। सभी शिक्षकों में शोक की लहर है।ा