प्रतापगढ़। खंड शिक्षा अधिकारी मानधाता की कार्यशैली को लेकर युवक ने विभिन्न आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की है। युवक की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए शासन द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी मान्धाता प्रभाकर यादव पर लगे गंभीर आरोपों की जांच शुरु कर दी गई है।
अपर शिक्षा निदेशक बेसिक कामता राम पाल ने निदेशक द्वारा दिए गए आदेश के क्रम में मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक से सुस्पष्ट जांच रिपोर्ट मांगी है। निदेशक के आदेश से बेसिक शिक्षा विभाग में खलबली मच गई है। जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता भदरी कुंडा निवासी संतोष सिंह पुत्र समर बहादुर सिंह के अनुसार संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी विकास क्षेत्र के विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान सरकार की कमियां बताते हैं और पार्टी विशेष का गुण गाते हैं तथा जहां पर वर्ग विशेष धर्म के शिक्षक-शिक्षिकाएं हैं, उन विद्यालयों को छोड़कर अन्य विद्यालयों का निरीक्षण किया जाता है। साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी प्रभाकर यादव द्वारा विद्यालयों के कम्पोजिट ग्रान्ट से उपभोग के नाम से पैसे की मांग की जाती है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अपर शिक्षा निदेशक बेसिक कामता राम पाल ने निदेशक द्वारा दिए गए आदेश के क्रम में मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक से सुस्पष्ट जांच रिपोर्ट मांगी है। निदेशक के आदेश से बेसिक शिक्षा विभाग में खलबली मच गई है। बता दें कि मान्धाता के पहले लालगंज में तैनाती रहने पर उक्त खंड शिक्षा अधिकारी अपनी कार्यशैली को लेकर चर्चा में आए थे। दिग्गज नेता की शिकायत पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने उन्हें लालगंज से हटाकर मान्धाता भेज दिया था।