लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और कोहरे का कहर जारी है। हाड़ कंपाती गलन भरी पछुआ हवा और कोहरे की चादर इस ठंड को और मारक बना रही है। प्रदेश में रविवार को ठंड से 12 लोगों की मौत हो गई।
हमीरपुर में छह और महोबा में एक, बरेली में एक की मौत हुई। भदोही के सीतामढ़ी में आठ साल के बच्चे की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि उसे दो दिन पूर्व ठंड लग गई थी। प्रयागराज में भी एक महिला समेत तीन लोगों की ठंड लगने से मौत हो गई।
रविवार को कोहरे के कारण प्रयागराज, आगरा, गोरखपुर में दृश्यता शून्य तक पहुंच गई। वहीं, बरेली, कुशीनगर और वाराणसी में दृश्यता 50 मी. तक सिमट गई। घने कोहरे की चादर की वजह से सुबह के वक्त वाहनों की आवाजाही में परेशानी हुई। पश्चिमी यूपी में सोमवार को बूंदाबांदी के आसार हैं। रविवार को 5.5 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ इटावा सबसे ठंडा रहा।
सोमवार के लिए मौसम विभाग की ओर से 30 जिलों में ठंड के बढ़ने और शीत दिवस का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं प्रदेश के 35
जिलों में घने कोहरे की चेतावनी है। अरब सागर से आ रही नमी की वजह से राजधानी समेत यूपी के कई जिलों में बादलों की आवाजाही रही। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और अरब सागर से आ रही
नमी की वजह से प्रदेश के मौसम में फिर से बदलाव आने वाला है। पश्चिमी यूपी में सोमवार को बूंदाबांदी के संकेत हैं। वहीं प्रदेश के तराई और दक्षिणी इलाके समेत बुंदेलखंड में घना कोहरा छाने की संभावना है। 7 जनवरी से फिर से ठंड और कोहरे में बढ़ोतरी के संकेत हैं।
इन् इलाकों में घना कोहरा छाने की आशंका
चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर श्रावस्ती, बहराइच लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में।
इन जिलों में शीत दिवस होने के आसार
वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं व आसपास के इलाकों में
12 उड़ानें रद्द, 100 से ज्यादा प्रभावित
नई दिल्ली। उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में कोहरे ने सड़क से लेकर रेल और हवाई यातायात को भी गंभीर रूप से प्रभावित किया। कोहरे के कारण 12 उड़ानों को रद्द करना पड़ा। 100 से अधिक उड़ानों में विलंब हुआ। कोहरे के चलते 51 ट्रेनें भी देर से चलीं। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बारिश और बर्फबारी के चलते सड़क पर फिसलने से एक वाहन शनिवार देर रात नाले में गिर गया। उसमें छह लोग सवार थे, जो रातभर वहीं पड़े रहे। सुबह जब हादसे का पता चला, तब तक ठंड की वजह से इनमें से चार लोगों की मौत हो चुकी थी। चालक समेत दो लोग लापता हैं। पंजाब के फिरोजपुर में कोहरे के कारण हुए सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई और दो लोग घायल हो गए।