बहराइच। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए जिले में 598 पदों पर भर्ती होनी है। इसके लिए 16,388 ऑनलाइन आवेदन आ चुके हैं। अब आवेदकों के आय-जाति और निवास प्रमाणपत्र का सत्यापन किया जाना है। भर्ती प्रक्रिया को तेज करने के लिए बुधवार सीडीओ की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
रिक्त आंगनबाड़ी केंद्रों को भरने की प्रक्रिया तेज हो गई है। इसे फरवरी तक पूरा करने की प्रशासन तैयारी कर रहा है। बैठक में आवेदकों को आय-जाति व निवास प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराने के लिए कर्मचारियों को नामित करने को कहा गया। इस सत्यापन के बाद मेरिट बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। यह मेरिट पोर्टल के ही माध्यम से बनाई जाएगी।
14 वर्ष बाद रिक्त पदों को भरने की शुरू हुई प्रक्रिया : जिले में
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की 2010 में भर्ती हुई थी। इसके बाद सेवानिवृत्त योजना लागू की गई। कुछ कार्यकर्ताओं की मौत भी हो चुकी है। इससे जिले में 598 पद रिक्त है।
इन रिक्त पदों को भरने के लिए रिक्त पदों को भरने के लिए आरक्षण की प्रक्रिया को पूरा करते हुए मार्च में ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। इन पदों को भरने के लिए आवेदन की अप्रैल तक प्रक्रिया कर ली गई थी।
जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए 16388 ऑनलाइन आवेदन आए हैं। भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के लिए बैठक हो चुकी है। जल्द ही मेरिट पर कार्य प्रारंभ हो जाएगा। राज कपूर, जिला कार्यक्रम अधिकारी