हापुड़। चौधरी ताराचंद जनता इंटर कॉलेज में लिपिक शिक्षकों के विवाद में प्रबंधक ने दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। इसके बाद शिक्षक संगठन के दो गुट आमने-सामने आ गए हैं। बुधवार को दोनों गुटों ने बैठक कर अपना विरोध दर्ज कराया।
ये भी पढ़ें - गणतंत्र दिवस समारोह मनाए जाने के संबंध में।
ये भी पढ़ें - 8वें वेतन आयोग : जानें केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने का फॉर्मूला और पूरी जानकारी
ये भी पढ़ें - राजकीय मा० स्कूलों में 3,777 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ, समकक्ष अर्हता की बाधा समाप्त
कॉलेज के प्रबंधक राजपाल त्यागी ने बताया कि विद्यालय के प्रधान लिपिक गिरजेश शर्मा के साथ विद्यालय के ही शिक्षक अनुज सिरोही और शिक्षिका कुसुम ने अभद्रता की है। लिपिक ने इस मामले में साक्ष्य के साथ शिकायत भी की थी। विद्यालय में इस तरह का कृत्य बर्दाश्त नहीं होगा।
प्रबंधक राजपाल त्यागी ने बताया कि इस मामले में दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। इसके बाद से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ और उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट के पदाधिकारी ने अपने-अपने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं।
बुधवार को उत्तर प्रदेश शिक्षणेत्तर संघ के जिलाध्यक्ष संचित त्यागी ने बैठक में कहा कि चौधरी ताराचंद इंटर कॉलेज के प्रधान लिपिक गिरजेश शर्मा के साथ विद्यालय के शिक्षक अनुज सिरोही ने पिटाई करते हुए जानलेवा हमला किया। घटना को लेकर जिले के शिक्षणोत्तर कर्मचारियों में काफी रोष है। इससे पूर्व संघ के पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने गिरजेश शर्मा से उनके विद्यालय जाकर मुलाकात कर प्रकरण का संज्ञान लिया। इस संबंध में प्रधानाचार्य से मुलाकात की गई। इस मौके पर जिला मंत्री अंकित शर्मा, मोहित राघव, कृष्णवीर शर्मा, गौरव शर्मा, वन राय, आशीष कुमार, विनीत कुमार आदि मौजूद रहे।
वहीं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) जिला हापुड़ के पदाधिकारियों ने एसएसके इंटर कॉलेज में शिक्षक के समर्थन में बैठक की। इन्होंने आरोप लगाया कि प्रबंधक और लिपिक की मिलीभगत से शिक्षक अनुज सिरोही और कुसुम लता को निलंबित किया गया है। बैठक में जिला संरक्षक राजेंद्र प्रसाद त्यागी, जिला अध्यक्ष सुधीर यादव, प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ. उमेश त्यागी, सोहन सिंह, रविंद्र बसंल, सुशील कुमार, सत्यप्रकाश त्यागी, रजनीबाला, संदीप कुमार, अमित गुप्ता मौजूद रहे।