प्रयागराज। यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा के लिए तैयार मोबाइल एप फील्ड टेस्टिंग में पास हो गया। शनिवार को जिले के 23 स्कूलों में 11 उपसचिवों के माध्यम से एप की जांच कराई गई।
अफसरों ने स्कूल में जाकर पहले जियो लोकेशन ली और उसके बाद नंबर करने से लेकर सेल्फी अपलोड करने तक की प्रक्रिया पूरी की। सभी जांच 15 से 20 मिनट में हो गई। अफसरों से मिली रिपोर्ट के अनुसार उप के माध्यम से प्रायोगिक परीक्षा के अंक अपलोड करने में कोई अड़चन नहीं है और इसी प्रयोगात्मक परीक्षा से इसे लागू किया जा सकता है। बता दें कि 23 जनवरी से आठ फरवरी तक दो चरणों में बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा होनी है।
ये भी पढ़ें - दिनांक 24 से 26 जनवरी, 2025 की अवधि में 'उत्तर प्रदेश दिवस-2025' को समारोह पूर्वक आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में।
ये भी पढ़ें - DA rate from Jan2025 (56%)