केयर टीम ने शिक्षकों की याद में किया पौध रोपण

 


सकलडीहा,। टीचर्स सेल्फ केयर टीम की ओर से 'जीते जी विद्या ज्ञान मरणोपरांत छाया दान' मुहिम शुरू की गई है। इस क्रम में बुधवार को दिवंगत शिक्षक गुलाब प्रसाद और संतोष कुमार की स्मृति में टीचर्स सेल्फ केयर टीम चंदौली की टीम ने पौध रोपण और ट्री गार्ड लगवाया। इसके साथ ही कमरों में पंखा भी लगवाया।



शिक्षकों ने कंपोजिट विद्यालय सिंघीताली और उच्च प्राथमिक विद्यालय फत्तेपुर कला में बरगद के वृक्ष का पौध रोपण किया। इसके साथ ही वृक्षों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगाया गया। शिक्षक परिवारों ने दिवंगत

ये भी पढ़ें - 5वीं तक के विद्यालयों दिनांक 23.01.2025 से 25.01.2025 तक अवकाश, शेष के लिए बदला समय

ये भी पढ़ें - ARP चयन विज्ञप्ति

ये भी पढ़ें - अपार पर RTI का जवाब

शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उनके विद्यार्थियों को गर्मी से राहत हेतु विद्यालय में पंखा भी दान किया। अब तक 236 परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा चुका है। इसी क्रम में दिवंगत शिक्षक गुलाब, संतोष कुमार के परिवार को आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। पूर्व दिवंगत शिक्षिका प्रमिला कुमारी और पंकज कुमार त्यागी के परिवारों को भी सहयोग प्रदान किया गया। इस मौके पर बीईओ मनोज यादव, जिला संयोजक कन्हैया लाल गुप्ता जिला प्रवक्ता देवंत मौर्या, धनंजय सिंह, निठोहर सत्यार्थी, मुकेश कुमार चौबे, रौशन परवीन, सुजीत यादव, सत्यप्रकाश मौजूद रहे।