प्रयागराज। महाकुम्भ के कारण आ रही भीड़ को देखते हुए जिले के सभी बोर्ड के स्कूलों की आठवीं तक की कक्षाएं अब पांच फरवरी तक ऑनलाइन संचालित होंगी।
बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी की ओर से गुरुवार को जारी आदेश के अनुसार डीएम के निर्देश के क्रम में आवागमन में असुविधा तथा छात्रहित के दृष्टिगत 31 जनवरी से पांच फरवरी तक जिले के ग्रामीण एवं नगर क्षेत्र में अवस्थित कक्षा एक से आठवीं तक संचालित सभी परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त व अन्य समस्त बोर्डों से मान्यता एवं सहायता प्राप्त अंग्रेजी-हिंदी माध्यम विद्यालयों में कक्षाएं ऑनलाइन संचालित की जाएंगी। बीएसए ने आदेश का कठोरता से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले बीएसए ने तीन फरवरी तक आठवीं तक की कक्षाएं ऑनलाइन चलाने का आदेश जारी किया था।