गैरहाजिर शिक्षकों के उपस्थिति रजिस्टर में मिले हस्ताक्षर, कारण बताओ नोटिस जारी

 

 


बहजोई। बीएसए अलका शर्मा शनिवार को जिले के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण करने पहुंचीं। इस दौरान कई विद्यालयों में शिक्षक गैरहाजिर मिले, जिनके उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर भी मिले। बीएसए ने सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं, कई स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम मिली तो कई में खामियां मिलने पर बीएसए ने नाराजगी जताई।


बीएसए ने बताया कि शनिवार को टाइम एंड मोशन समेत शिक्षक-शिक्षिकाओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए विकासखंड संभल, असमोली और बनियाखेड़ा के परिषदीय विद्यालयों में निरीक्षण किया गया। सुबह करीब नौ बजे किए निरीक्षण में विकासखंड बनियाखेड़ा के गांव मोहम्मद गंज का कंपोजिट विद्यालय बंद मिला। वहीं, सवा नौ बजे मोहम्मदपुर काशी के कंपोजिट विद्यालय में तीन शिक्षक गैरहाजिर मिले, स्कूल में विद्यार्थी भी नहीं थे। निरीक्षण में एक महिला शिक्षामित्र ही उपस्थिति मिलीं।




सुबह करीब 10 बजे बीएसए विकासंखड संभल के गांव नाहरठेर के प्राथमिक विद्यालय में पहुंची, जहां 95 में से 15 विद्यार्थी उपस्थित मिले। गांव परियावली के कंपोजिट विद्यालय में प्राथमिक स्तर के कुल 58 में से 13 व उच्च प्राथमिक स्तर पर 23 में से 11 विद्यार्थी उपस्थित थे। विज्ञान व गणित की किट सील पैक रखी थी। स्कूल में सहायक अध्यापक सुनील नेगी व राहिल परवीन गैरहाजिर थे। मिडडे मील बर्तन की खरीद मानक के मुताबिक नहीं की गई।



गांव रुस्तमपुर न्यावली के प्राथमिक विद्यालय में इंचार्ज अध्यापक अनुज सिंह ठाकुर भी गैरहाजिर मिले। शिक्षिका प्राची त्यागी विद्यालय से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दे सकीं। स्कूल में 83 में से 14 विद्यार्थी उपस्थित मिले। उच्च प्राथमिक विद्यालय में अनुदेशक नेहा रस्तौगी गैरहाजिर थीं। कंपोजिट विद्यालय में 131 में से 56 विद्यार्थी थे। मिडडे-मील के बर्तनों व खेलकूद सामग्री की खरीद नहीं की गई। रंगाई-पुताई भी ठीक नहीं थी।

इसके बाद विकासखंड असमोली के गांव पाली पश्चिम के प्राथमिक विद्यालय में 45 में से 17 विद्यार्थी थे। रसोई में कुकर नहीं था। रंगाई पुताई ठीक नहीं थी। उच्च प्राथमिक विद्यालय में 34 में से 22 विद्यार्थी थे। मिडडे मील के बर्तनों की खरीद तय मानकों पर नहीं की गई। विकासखंड संभल के गांव ततारपुर रोड के प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका रीतू कुमारी गैर हाजिर थीं। कुल 40 में से तीन विद्यार्थी थे।

रंगाई-पुताई भी नहीं मिली उचित

गांव रझा ततारपुर के प्राथमिक विद्यालय में 34 में से छह विद्यार्थी थे। गांव मढ़ावली रसूलपुर के प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक पुष्पेंद्र कुमार व अनिल कुमार तथा शिक्षामित्र मोनिका सिंह गैर हाजिर मिले। वहीं, 94 में से 35 विद्यार्थी उपस्थित थे। विद्यालय भवन की रंगाई पुताई ठीक नहीं थी। गांव पंसुखा के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र गुलेसादाब व भूरेराम गैर हाजिर मिले। भटावली के प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक पंकज कुमार गैर हाजिर मिले। वहीं, रजिस्टर में सहायक अध्यापक की हाजिरी दर्ज थी।

सुबह 10:40 बजे बंद था ताजुद्दीन उच्च प्राथमिक विद्यालय

रजिस्टर में अध्यापकों की ओर से विद्यालय आने व जाने के समय के हस्ताक्षर नहीं किए जाते हैं। कुल 35 में से 8 विद्यार्थी थे। वहीं, व्हाटसऐप पर मिले जीपीएस लोकेशन व फोटोग्राफ्स से जानकारी मिली कि गांव बड़ा ताजुददीन का उच्च प्राथमिक विद्यालय सुबह 10.40 बजे तक बंद था। निरीक्षण के समय प्रधानाध्यापक मौजूद थे, लेकिन सहायक अध्यापक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गैर हाजिर मिले। उपस्थिति रजिस्टर में सभी के हस्ताक्षर दर्ज थे। बीएसए ने बताया कि निरीक्षण किए गए सभी विद्यालयों में टाइम एंड मोशन का पालन नहीं किया जा रहा है। गैर हाजिर शिक्षक-शिक्षिकाओं आदि समेत खामियों के लिए सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है