शासनादेश संख्या-68-5099/143/2024-अनुभाग-5 दिनांक 10 अक्टूबर, 2024 व राज्य परियोजना निदेशक निशातगंज, लखनऊ के पत्र गुण०वि०/ए०आर०पी०/9333/2024-25 दिनांक 15 जनवरी, 2025 में दिये गये निर्देशों के क्रम में समग्र शिक्षा के अन्तर्गत जनपद जौनपुर में ब्लाक संसाधन नगर संसाधन केन्द्र के अन्तर्गत रिक्त ए०आर०पी० के पदों पर निम्न विवरणानुसार चयन हेतु बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचा प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाओं से निम्नांकित प्रतिबन्धों के अधीन निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र पंजीकृत डाक दिनांक 07.02.2025 को सायंकाल 05 बजे तक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय जौनपुर के पते पर आमन्त्रित किये जाते हैं।
ये भी पढ़ें - अनधिकृत रूप से अनुपस्थित अध्यापकों की सूची माह जनवरी 2025
ये भी पढ़ें - 5वीं तक के विद्यालयों दिनांक 23.01.2025 से 25.01.2025 तक अवकाश, शेष के लिए बदला समय
ये भी पढ़ें - ARP चयन विज्ञप्ति
ये भी पढ़ें - अपार पर RTI का जवाब