मकर संक्रांति बाद फिर पलटेगा मौसम

 

प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में सोमवार को धूप खिलने से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली। हालांकि सुबह-शाम कोहरे की मौजूदगी और पछुआ हवा गलन व ठंड का एहसास कराती रही। मौसम विभाग का कहना है कि मकर संक्रांति के बाद 15 जनवरी से एक फिर मौसम करवट लेने वाला है। 




बारिश और बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं। मंगलवार के लिए 18 जिलों में अत्यंत घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट और 36 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि प्रदेश में बुधवार से पश्चिमी विक्षोभ के असर से बुंदेलखंड और अवध क्षेत्र में बूंदाबांदी के संकेत हैं। वहीं, अगले तीन दिनों तक कोहरे और उत्तरी-पछुआ हवाओं संग रात के पारे में गिरावट जारी रहेगी। 14 जनवरी को यूपी के विभिन्न जिलों में सुबह या देर रात घना कोहरा छा सकता है।