कुंडा। शीतलहर और ठंड के चलते 15 दिन का अवकाश पूरा होने के बाद समय पर विद्यालय न पहुंचने वाले शिक्षकों को खंड शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी किया है। नोटिस जारी कर शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
ठंड बढ़ने के साथ ही विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या घटने लगी थी। बीएसए भूपेंद्र सिंह ने 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया था।
अवकाश के अगले दिन स्कूल खुले तो पड़ताल की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गई। जिसमें यह उजागर किया गया कि 15 दिन अवकाश पूरा होने के बाद भी जनपद के अधिकांश विद्यालयों में ताला लटकता रहा।
समस्या की पड़ताल करते हुए अमर उजाला ने 16 जनवरी, बुधवार को प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया। खबर का संज्ञान लेने के बाद बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगने का आदेश दिया।
बीएसए के आदेश पर बीईओ कालाकांकर ने उच्च प्राथमिक विद्यालय केरावडीह के प्रधानाध्यापक चंद्रमौलेश्वर त्रिपाठी, प्रभारी प्रधानाध्यापिका शालिनी मिश्रा, सहायक अध्यापिका सुहाषिनी पांडेय, सहायक अध्यापक राकेश रंजन तिवारी और अनुचर से स्पष्टीकरण मांगा है। प्राथमिक विद्यालय पूरे कुर्मियान के शिक्षकों से भी बीईओ ने स्पष्टीकरण मांगा है। संवाद