परिषदीय विद्यालयों में कक्षा आठ तक आज और कल छुट्टी, शिक्षक और कर्मचारी स्कूल में रहेंगे उपस्थित

 प्रदेश में शीतलहर की चेतावनी को देखते हुए प्रदेश के परिषदीय व मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों की 16 व 17 जनवरी को छुट्टी कर दी गई है। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से बुधवार देर रात इसका आदेश जारी कर दिया गया।


उन्होंने कहा है कि इस अवधि में शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को विद्यालय आना होगा और प्रशासनिक कार्य करने होंगे। बता दें कि प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक जाड़े की छुट्टियां थीं। 15 जनवरी बुधवार को ही विद्यालय खुले थे।






किंतु सुबह 11 बजे तक कई जिलों में घना कोहरा था। वहीं मौसम विभाग ने आगे भी दो दिन कड़ाके की ठंड का पूर्वानुमान किया है। इसे देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने कक्षा आठ तक के बच्चों की 16 व 17 जनवरी को छुट्टी घोषित कर दी है।