नीट-यूजी परीक्षा पेन-पेपर आधारित होगी

 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट यूजी 2025 को एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में आयोजित करने का फैसला किया है। इस बार नीट यूजी का आयोजन पेन-एंड-पेपर मोड में किया जाएगा।



यह निर्णय तब आया है जब शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले महीने कहा था कि उन्हें अभी यह तय करना है कि 2025 के लिए मेडिकल प्रवेश परीक्षा पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी या कंप्यूटर-आधारित टेस्ट सीबीटी होगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि नीट का प्रशासनिक मंत्रालय स्वास्थ्य मंत्रालय है। हम यह तय करने के लिए उनके साथ बातचीत कर रहे हैं कि नीट को पेन-एंड-पेपर मोड या ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाए। एक दिन और एक शिफ्ट में परीक्षा का फैसला इस संबंध में गठित समिति की रिपोर्ट की सिफारिशों पर व्यापक विचार-विमर्श के बाद किया गया है।