अंग्रेजी के शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे


प्रयागराज। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत 1793 अंग्रेजी के सहायक अध्यापकों को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में प्रशिक्षण दिया जाएगा।


समग्र शिक्षा अभियान के अपर राज्य परियोजना निदेशक विष्णु कान्त पांडेय ने सभी डायट प्राचार्यों और जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि प्रशिक्षण केवल आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान (ईएलटीआई) से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर ही देंगे। प्रशिक्षण में ईएलटीआई की ओर से उपलब्ध कराए गए लिंक के वीडियो भी दिखाए जाएंगे। तीन दिवसीय प्रशिक्षण 15 जनवरी तक पूरा करने के निर्देश हैं।