लखनऊ, । कोविड के लक्षणों वाले संक्रमण ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) से सावधान रहें। डरें नहीं। भीड़-भाड़ में जाने से बचें। सावधानी बरतकर वायरस से डटकर मुकाबला किया जा सकता है। हां, लापरवाही से संक्रमित गंभीर निमोनिया की चपेट में आ सकता है।
केजीएमयू रेस्पीरेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. सूर्यकांत ने बताया कि एचएमपीवी श्वसन वायरस है। मरीज को खांसी, बुखार, गले में खराश, नाक बंद होना और सांस लेने में कठिनाई सहित सामान्य सर्दी या कोविड-19 जैसे लक्षण पैदा करता है। गंभीर मामलों में निमोनिया का कारण भी बन सकता है।
एचएमपीवी को लेकर चिंता इसलिए बढ़ी है क्योंकि अभी तक कोई विशिष्ट टीका या एंटीवायरल दवा विकसित नहीं हुई है। संक्रमित व्यक्तियों का आमतौर पर आराम और बुखार कम करने वाली सामान्य दवाओं से इलाज किया जाता है। आमतौर पर पांच से सात दिन के भीतर संक्रमण ठीक हो जाता है। गंभीर मामलों में ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत हो सकती है।
खांसते-छींकते वक्त मुंह पर रुमाल जरूर रखें
वायरस संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने से फैलते हैं। लिहाजा खांसते या छींकते समय हमेशा अपने मुंह को रूमाल से ढकें। मास्क पहनें, भीड़-भाड़ वाली जगहों में जाने से बचें। सामाजिक दूरी का पालन करें। बार-बार साबुन और पानी से हाथ धोएं। समय-समय पर तरफ पदार्थ का सेवन कर हाइड्रेटेड रखें। संक्रमित व्यक्तियों से दूरी बनाए रखें और लोगों से हाथ मिलाने के बजाय नमस्ते कहकर अभिवादन करें। डॉ. सूर्यकांत ने बताया कि एचएमपीवी से बचने के लिए सावधानी बरतें। बच्चे, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं, कमजोर प्रतिरक्षा या पहले से मौजूद गंभीर स्थितियों जैसे फेफड़े, हृदय, किडनी, लीवर की बीमारियों या कैंसर वाले व्यक्ति अधिक जोखिम में हैं।
केजीएमयू और पीजीआई में एचएमपीवी जांच की सुविधा
केजीएमयू और पीजीआई में जांच की सुविधा है। लोग घबराएं नहीं। एहतियात बरतें।
डॉ. एनबी सिंह, सीएमओ
\
लखनऊ। चीनी वायरस एचएमपीवी की पहचान के लिए मेडिकल संस्थानों ने तैयारी पूरी कर ली है। केजीएमयू व पीजीआई में एचएमपीवी की जांच की सुविधा होगी। एचएमपीवी के लक्षण वाले मरीजों के स्वाब (लार) जांच से वायरस की पहचान की जा सकेगी। 24 से 72 घंटे में नमूनों की जांच पूरी होगी। केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि माइक्रोबायोलॉजी विभाग में एचएमपीवी वायरस की जांच होगी। बलरामपुर अस्पताल से नमूना आ गया है। जांच पूरी तरह से निशुल्क होगी।