स्थानांतरण पर आए प्रधानाध्यापक को कार्यभार नहीं दे रहीं सहायक अध्यापिका


बावन। स्थानांतरण के बाद भी प्रधानाध्यापक को कार्यभार न सौंपे जाने का मामला सामने आया है। कई बार प्रयास के बाद भी कार्यभार न मिलने से परेशान प्रधानाध्यापक ने खंड शिक्षा अधिकारी को मामले से अवगत कराया। खंड शिक्षा अधिकारी ने संबंधित इंचार्ज प्रधानाध्यापिका से बात करने का प्रयास किया, लेकिन उसने बात ही नहीं की। अब बीईओ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रकरण से अवगत कराया है।



बावन विकास खंड के मुजाहिदपुर का प्राथमिक विद्यालय पीएमश्री प्राथमिक विद्यालय के रूप में चयनित है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह के निर्देशों के क्रम में हेमंत पांडेय को इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक पद पर तैनाती दी गई है। एक सप्ताह पहले वह कार्यभार संभालने विद्यालय गए थे। मौजूदा समय में प्रधानाध्यापक का पद संभाल रहीं सहायक अध्यापिका ने उन्हें कार्यभार ही नहीं दिया।


हेमंत पांडेय ने खंड शिक्षा अधिकारी आरके द्विवेदी को अवगत कराया है। विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि बीईओ ने कई बार संबंधित सहायक अध्यापिका से बात करने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं हो पाई। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि पोर्टल से तबादला हुआ था। कार्यभार नहीं मिल रहा है। बीएसए को पूरी जानकारी भेज दी है।