प्रयागराज। मुंडेरा निवासी शिक्षक दिनेश सहाय श्रीवास्तव (43) की बुधवार रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बृहस्पतिवार को दिनेश का पोस्टमार्टम कराया गया, लेकिन मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने पर विसरा सुरक्षित कर लिया गया है।
पुलिस जांच में पता चला है कि अपने कमरे में दिनेश के अचेत अवस्था में मिलने पर उनके भाई महेश सहाय ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं, धूमनगंज थाना प्रभारी का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया, लेकिन मौत की वजह स्पष्ट न होने पर विसरा सुरक्षित कर लिया गया है।
वहीं, दूसरी तरफ खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के लूकरगंज में बुधवार को 40 वर्षीय युवक का शव
संदिग्ध हालात में मिला। पुलिस उसे नजदीकी अस्पताल ले गई, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने उसकी शिनाख्त की काफी कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।