22 January 2025

महाकुंभ में भीड़ को लेकर विद्यालय बंद करने की मांग

 


प्रयागराज। जनहित कारिणी समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुशील जैन ने डीएम को महाकुंभ मेले में बढ़ती भीड़ और जाम को लेकर मंगलवार को सौंपा ज्ञापन। कहा कि 29 जनवरी को मौनी अमावस्या से तीन फरवरी बसंत पंचमी तक मेले में अनुमान से ज्यादा श्रद्धालु आएंगे। ऐसे में जिले के सभी विद्यालयों को बंद किया जाए। साथ ही विद्यालयों के परिसर में श्रद्धालुओं के रहने की व्यवस्था होनी चाहिए। विद्यालय खुलने की वजह से बच्चों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है।