महराजगंज, परिषदीय विद्यालयों में अन्त: जनपदीय स्थानांतरण के लिए पेयर बनाने में शिक्षकों को पसीने छूट रहे हैं। मनचाहे और घर से नजदीक विद्यालय पर स्थानांतरण के लिए शिक्षक सोशल मीडिया पर अपना पेयर ढूंढ रहे हैं। लेकिन इसमें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
परिषदीय विद्यालयों पर तैनात शिक्षकों को उनके घर के पास स्थानांतरण किया जाना है। इसके लिए सेम पद पर ही स्थानांतरित किया जाना है। लेकिन अधिकांश शिक्षकों को सेम पद वाला विद्यालय के पास नहीं मिल रहा है। जिससे वह परेशान हैं। कुछ शिक्षकों ने बताया कि घर के नजदीक विद्यालय पद पेयर नहीं बनने से काफी कठिनाई हो रही है। सोशल मीडिया के सहारे पेयर ढूढा जा रहा है। इसमें कई पेंच हैं। मौका चूक गए तो पता नहीं कब मौका आएगा