लखनऊ । उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 19 जनवरी को संपन्न कनिष्ठ सहायक तथा नेत्र परीक्षण अधिकारी की मुख्य परीक्षा की प्रोविजनल उत्तर कुंजी अभ्यर्थियों को देखने के लिए आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिया है। अभ्यर्थियों से कहा गया है कि यदि उन्हें उत्तर कुंजी पर कोई आपत्ति हो तो आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर जाकर दिए गए चरणबद्ध प्रक्रिया के तहत आनलाइन दर्ज करा सकते हैं।