शिक्षकों में ऊहापोह की स्थिति, बेसिक शिक्षकों का डाटा अपडेट अब तबादले की समय सारिणी का इंतजार

 


लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में जिले के अंदर व एक से दूसरे जिले में परस्पर तबादले का शासनादेश जारी होने के साथ ही शिक्षकों का डाटा अपडेट कर दिया गया, लेकिन तबादले की समय सारिणी नहीं जारी की गई है। इसे लेकर शिक्षकों में ऊहापोह है। क्योंकि जाड़े की छुट्टियां भी 14 जनवरी को समाप्त हो रही हैं।

परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की तबादला प्रक्रिया जाड़े व गर्मी की छुट्टियों में करने की व्यवस्था है। इसी के तहत 31 दिसंबर को छुट्टी शुरू होते ही परस्पर तबादले का शासनादेश जारी किया गया। इसके बाद बेसिक शिक्षा परिषद सचिव ने 10 जनवरी तक डाटा अपडेट करने का निर्देश सभी बीएसए को दिया था। 


ये भी पढ़ें - 62 वर्ष तक सेवाएं देने वाले शिक्षकों को भी मिले ग्रेच्युटी : हाई कोर्ट

ये भी पढ़ें - RTE के अनुसार विद्यालयों के संचालन के सम्बन्ध में जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत पर सचिव महोदय का यह आया जवाब, पुन: किया गया प्रत्यावेदन




तबादला प्रक्रिया में विलंब को देखते हुए शिक्षकों ने जल्द से जल्द विस्तृत कार्यक्रम जारी करने की मांग की है ताकि वे छुट्टियों में आवेदन कर दें। दोबारा स्कूल खुलने पर वह पूरा समय पठन-पाठन में दे सकें। उप्र. बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि विभाग शिक्षकों से जुड़े मामले को अनावश्यक लटकाए है।



 जब पूर्व में तय है कि जाड़े व गर्मी की छुट्टियों में ही तबादला होगा। तो एक छुट्टी में कार्यक्रम जारी कर रहे हैं और फिर दूसरी छुट्टी में इसकी प्रक्रिया पूरी करेंगे। यह न्यायोचित नहीं है। उन्होंने मांग की कि तबादले से जुड़ी समय सारणी जल्द घोषित हो।


ये भी पढ़ें - हैरान करने वाली घटना, प्रिंसिपल ने 80 स्कूली छात्राओं को शर्ट उतारने का दिया आदेश

ये भी पढ़ें - बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों के समय परिवर्तन की आवश्यकता, कोरोना महामारी के दौरान निर्धारित की गई थी समय सारिणी , अब प्रासंगिक नहीं