अध्यापक पुरस्कार के लिए आवेदन आज से



लखनऊ। प्रदेश में राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन कल पहली जनवरी से शुरू होगा। इसमें प्राइमरी, अपर प्राइमरी एडेड जूनियर हाईस्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाएं इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने इसके लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। पहली जनवरी से 15 फरवरी तक राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए आवेदन किए जा सकेंगे।