ज्ञापन : परिषदीय विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश विस्तार करने पर विचार किये जाने के सम्बन्ध में।



 सेवा में,


जिला बेसिक अधिकारी


जनपद सीतापुर।


विषयः परिषदीय विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश विस्तार करने पर विचार किये जाने के सम्बन्ध में।


महोदय,


उपर्युक्त विषयक सादर अवगत कराना है कि सुबह के समय मौसम का न्यूनतम तापमान 5-6 डिग्री के आस-पास बने रहने से अत्यधिक ठण्ढक पड़ रही है। प्रतिदिन सुबह-सुबह अत्यधिक कोहरा होने के कारण दृश्यता काफी कम होने की वजह से विभाग द्वारा निर्धारित समय पर शिक्षकों एवं बच्चों को विद्यालय पहुंचने में अत्यंत कठिनाई उत्पन्न हो रही है। ग्रामीण अंचलों में सुदूर स्थित परिषदीय विद्यालयों में आने-जाने के लिए सुलभ सार्वजनिक परिवहन की समुचित व्यवस्था उपलब्ध न होने के कारण जनपद के अधिकांश शिक्षक बाइक / स्कूटी के माध्यम से आवागमन करते हैं। सुबह के समय अत्यधिक कोहरा पड़ने एवं मार्ग में दृश्यता काफी कम होने के कारण सड़क दुर्घटना की संभावना भी अत्यधिक बढ़ जाती है।


अस्तु जनहित एवं छात्रहित को ध्यान में रखते हए श्रीमानजी से अनुरोध है कि जनपद के परिषदीय विद्यालयों सहित मान्यताप्राप्त विभिन्न बोर्डों से संचालित कक्षा 01 से से 08 तक की शिक्षण संस्थाओं में शीतकालीन अवकाश बढाये जाने अथवा उनके संचालन अवधि की समय-सीमा में आवश्यक बदलाव करने का कष्ट करें। संगठन सदैव आपका आभारी रहेगा।