लखनऊ। 24 फरवरी से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। इसको लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। फरवरी में बोर्ड परीक्षा के लिए पेपर कड़ी सुरक्षा में संबंधित जिलों को भेजे जाएंगे। इनकी - पहुंचाने व रखरखाव की व्यवस्था कड़ी - सुरक्षा के साथ ही 24 घंटे सीसीटीवी की - निगरानी में होगी।
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने निर्देश दिया - है कि परीक्षा के दौरान पूरी अवधि में - छुट्टियों समेत डीआईओएस मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। कार्ययोजना बनाकर जिले में - प्रश्नपत्र पहुंचने से तीन दिन पहले ही कंट्रोल रूम की स्थापना करते हुए उसे
सक्रिय करेंगे। यहां पर कर्मचारियों की पालीवार तैनाती की जाएगी और राजपत्रित अधिकारी अवश्य रहेंगे।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने निर्देश दिया है कि जिलों में वाहनों के पहुंचने पर प्रश्नपत्रों के उतारने का काम सरकारी कर्मचारियों से कराया जाएगा। जिला मुख्यालय व वितरण के बाद परीक्षा केंद्र पर प्रश्नपत्रों के पहुंचने से पहले स्ट्रांगरूम बनाकर वहां सीसीटीवी से 24 घंटे निगरानी की जाए।
सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, उप निदेशक व डीआईओएस को उन्होंने निर्देश दिया है कि जिला प्रशासन से वार्ता कर प्रश्नपत्र पहुंचने के बाद सशस्त्र पुलिस बल की आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें। जहां पेपर के बॉक्स रखवाए जाएं, वहां कमरे में सभी
आवश्यक व्यवस्थाओं की पूर्व में ही जांच कर ली जाए।
कॉपियों के हर पेज पर दिखेगा क्रमांक
मंझनपुर (कौशाम्बी)। इस यूपी बोर्ड परीक्षा में परीक्षार्थियों को दी जाने वाली कॉपियों के हर पेज पर क्रमांक अंकित होगा। कॉपी से किसी भी तरह की छेड़छाड़ होने या पेज फाड़ने पर गड़बड़ी तुरंत पकड़ ली जाएगी। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया किया बोर्ड ने पहली बार यह व्यवस्था लागू की है।
वहीं अ और ब कॉपियों के कवर पृष्ठ पर क्रमांक पड़ा हुआ है ताकि, परीक्षार्थी चाहकर भी अंदर के पन्नों को नहीं बदल सकेगा। कॉपियां धागे से सिली गई हैं, ताकि स्टेपलर की पिन निकालकर पन्ने जोड़े या बदले नहीं जा सकें। इतना ही नहीं हाईस्कूल की अ कॉपी डार्क ब्राउन रंग एवं व कॉपी डार्क वायलट रंग की भेजी गई है। इसके अलावा इंटरमीडिएट की अ कॉपी डार्क पिंक रंग और ब कॉपी डार्क लाल रंग की भेजी गई है। कॉपी व कला पत्र आदि के कवर पृष्ठ व अंतिम पेज पर माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश का लोगो सिक्योरिटी कोड के तहत छपवाया गया है। साथ ही अ कॉपी के अंदर के पृष्ठ पर भी लोगो लगाया गया है। संवाद