प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक ने जीता ग्लोबल टीचर अवार्ड

 

सीतापुर। सीतापुर में सदैव से ही शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। समय-समय पर यहां की प्रतिभाओं ने देश-विदेश में अपनी क्षमताओं का लोहा मनवाया है। ऐसा ही एक कीर्तिमान स्थापित किया है प्राथमिक वि

द्यालय इटारी, ब्लॉक परसेंडी में कार्यरत शिक्षक विवेक बाजपेयी ने। विवेक बाजपेयी को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान और नवाचार के लिए ग्लोबल टीचर अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें 11 जनवरी 2025 को होटल ताज सिटी सेंटर, गुरुग्राम, नई दिल्ली में एकेएस फाउंडेशन द्वारा आयोजित ग्लोबल एजुकेशन फेस्ट के दौरान प्रदान किया गया। विदेश में नौकरी के सुनहरे अवसर को त्यागकर विवेक बाजपेयी ने 2015 में सीतापुर के सरकारी स्कूल में शिक्षण कार्य आरंभ किया। 






इससे पहले वह देश के प्रतिष्ठित विद्यालयों, जैसे जीडी बिरला स्कूल, में भी अध्यापन कार्य कर चुके हैं। उनकी लगन और समर्पण ने प्राथमिक शिक्षा में न केवल गुणवत्ता को बढ़ावा दिया, बल्कि छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित भी किया। इस समारोह में इटली, रोम, अजरबैजान, पोलैंड, श्रीलंका, मोरक्को, ब्राजील, साउथ अफ्रीका, स्पेन, स्वीडन, जॉर्जिया और तुर्की समेत कई देशों के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। 




इनमें से एक नाम विवेक बाजपेयी का भी है, जिन्होंने सीतापुर जिले और उत्तर प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया। श्री बाजपेयी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने विद्यालय, सहकर्मियों और छात्रों को दिया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान मेरे लिए प्रेरणा है कि मैं शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक प्रभावी कार्य कर सकूं। यह मेरे जिले और देश के प्रति मेरी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।