सहारनपुर, नानौता। परिवार सहित शीतकालीन छुट्टियां मनाने पैतृक गांव गए सहायक अध्यापक के बंद पड़े मकान के ताले तोड़कर चोरों ने 2200 रुपये की नकदी तथा सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। पीड़ित सहायक अध्यापक ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
नानौता के देवबंद रोड स्थित कालोनी निवासी कर्मवीर सिंह पुत्र मदन सिंह क्षेत्र के गांव जंधेड़ी स्थित जनता जूनियर हाईस्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात है। शिक्षक कर्मवीर सिंह सर्दियों की छुट्टियों के चलते मकान में ताला लगाकर परिवार सहित अपने पैतृक गांव दुर्गनपुर जिला मुजफ्फरनगर गए थे। पीड़ित शिक्षक रविवार को पड़ोसियों द्वारा सूचना पर अपने घर पहुंचे तो कमरे का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए।
पीड़ित शिक्षक ने बताया कि उनके मकान के बराबर में खाली पड़े प्लॉट से चोरों ने सीढ़ी लगाते हुए छत के रास्ते घर में घुसकर कमरे का ताला तोड़कर अलमारी में रखी सोने की चार अंगूठियों, मंगलसूत्र, एक जोड़ी पाजेब सहित घर में रखी 2200 रुपये की नकदी चोरी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोरी की घटना का मौका मुआयना कर आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए कार्रवाई शुरू कर दी।