31 January 2025

एसीआर ऑनलाइन न देने पर रुकेगा जनवरी का वेतन

 

लखनऊ। प्रदेश में समूह क व ख श्रेणी के अधिकारियों को अपनी 2023-24 की एनुअल कॉन्फिडेंशियल रिपोर्ट (एसीआर) मानव संपदा पोर्टल पर ऑनलाइन दाखिल करनी है। सचिवालय प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि रिपोर्ट न देने पर संबंधित अधिकारियों का जनवरी का वेतन रोक दिया जाएगा।



सचिवालय प्रशासन की ओर से हाल ही में सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव व सचिव को पत्र भेजकर कहा गया है कि हाल में हुई समीक्षा में पता चला है कि बड़ी संख्या में अधिकारियों ने मानव संपदा पोर्टल पर अपनी स्व मूल्यांकन आख्या अपलोड नहीं की है। ऐसे में समीक्षा अधिकारियों समेत सभी समूह कवख श्रेणी के अधिकारियों की रिपोर्ट ऑनलाइन कराना सुनिश्चित करें। सचिवालय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव के रविंद्र नायक ने कहा है कि ऐसा न करने पर संबंधित का जनवरी का वेतन न जारी किया जाए। 


उन्होंने बताया कि दो दिन पहले तक करीब चार सौ अधिकारियों की रिपोर्ट ऑनलाइन नहीं की गई थी। तकनीकी दिक्कत से कई ने रिपोर्ट ऑफलाइन भी जमा की है। इसकी अपडेट जानकारी एक-दो दिन में मिलेगी। इसके अनुसार आगे की कार्यवाही संबंधित विभाग करेंगे। ब्यूरो