डीएलएड 94092 सीटें आवंटित की गईं

प्रयागराज। डीएलएड 2024 सत्र में प्रवेश के लिए पहले चरण का सीट आवंटन बुधवार को पूरा हो गया। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय के अनुसार, पहले चरण में 2.40 लाख रैंक तक के अभ्यर्थियों ने संस्थान का विकल्प भरा था। इनमें डायट की 9272 व निजी कॉलेजों की 84820 सीटें शामिल हैं। डायट की 10600 और निजी कॉलेजों की 226475 कुल 237075 सीटों पर प्रवेश होना है। दूसरे चरण का प्रवेश 27 जनवरी से शुरू होगा।

ये भी पढ़ें - डीएलएड.द्वितीय सेमेस्टर और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा, फरवरी माह के द्वितीय सप्ताह में सम्पन्न होगी