9000 बच्चों के खाते में जल्द भेजी जाएगी स्वेटर-जूते की धनराशि

 गोरखपुर। सर्दी शुरू होने के बाद भी परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के खाते में डीबीटी के माध्यम से स्वेटर और जूते के लिए धनराशि नहीं भेजी गयी थी। मामले की जांच में अभिभावकों के आधार सीडिंग की प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण डीबीटी प्रक्रिया अधूरी मिली। जिलाधिकारी ने जल्द ही प्रक्रिया पूरी कर छात्रों के खाते में धनराशि भेजने को कहा है।

जिले में पंजीकृत 2.6 लाख बच्चों में से अधिकांश के खातों में यह धनराशि भेजी जा चुकी है। नौ हजार बच्चों के मामले में आधार कार्ड पंजीकृत नहीं होने या उसमें त्रुटियाें के कारण उन्हें लाभ नहीं मिला है। विद्यालय और विभाग की लापरवाही के चलते यह समस्या और गंभीर हो गया है। अभिभावकों का कहना है कि बढ़ी हुई ठंड के चलते स्कूलों में छुट्टियां हैं, लेकिन अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो स्कूल खुलने पर बच्चों की परेशानी बढ़ जाएगी।




जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर हाल में शेष बच्चों के अभिभावकों के खातों को आधार से सीड कराया जाए और डीबीटी की धनराशि तुरंत भेजी जाए। उन्होंने अग्रणी जिला प्रबंधक और अन्य बैंक शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया कि खातों की सीडिंग प्राथमिकता से पूरी कर दी जाए। साथ ही स्कूल स्तर पर आधार कार्ड बनाने के लिए कैंप लगाने के लिए कहा है।