अब पूरे यूपी में 8वीं तक के स्कूल बंद, मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बाद योगी सरकार का फैसला

 

यूपी में मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बाद योगी सरकार ने पूरे प्रदेश में आठवीं तक के स्कूलों को अगले दो दिनों तक बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है। पहले यह छुट्टी 14 जनवरी तक ही थी। बुधवार को कई जिलों में बच्चे स्कूल पहुंचे लेकिन भीषण ठंड के कारण उपस्थिति बेहद कम रही। इस बीच मौसम विभाग की अगले दो दिनों तक शीतलहरी और बारिश के साथ ओले की भविष्यवाणी ने छुट्टी बढ़ाने का फैसला कर लिया गया। सरकार के आदेश पर शिक्षा निदेशक ने सभी बीएसए को शीतलहरी को देखते हुए अगले दो दिनों यानी 16 और 17 जनवरी को भी छुट्टी का निर्देश जारी कर दिया।




बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक प्रताप सिंह के आदेश के अनुसार उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रण में संचालित स्कूलों, मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था। मौसम विभाग के पूर्वानुमान एवं शीतलहर को देखते हुए बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रण में संचालित स्कूलों और मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए 16 और 17 जनवरी को अवकाश रहेगा। आदेश में यह भी कहा गया है कि इस दौरान शिक्षक, शिक्षिका, शिक्षामित्र, अनुदेशक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी स्कूल आएंगे और विभागीय व अन्य दायित्वों का निर्वहन करेंगे।