पीलीभीत में आज बंद रहेंगे 8वीं तक के सभी स्कूल
पीलीभीत। पीलीभीत जिले में शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कक्षा एक से कक्षा आठ तक के सभी विद्यालयों में 15 जनवरी को अवकाश घोषित किया है। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों समेत सभी निजी व सरकारी विद्यालयों में बुधवार को आठवीं तक अवकाश रहेगा। बीएसए अमित कुमार सिंह ने बताया कि शीतलहर के चलते बुधवार को अवकाश का निर्णय लिया गया है। बता दें कि लोहड़ी और मकर संक्रांति के बाद बुधवार को नियमित रूप से विद्यालय खुलने जा रहे थे। शीतलहर के चलते डीएम के निर्देश पर यह फैसला लिया गया है।