80 फीसदी छात्रों की अपार आईडी न बनने पर चेतावनी


लखनऊ , । शैक्षिक सत्र के करीब तीन माह बचे हैं लेकिन सरकारी व निजी स्कूलों ने 80 फीसदी छात्रों की अपार आईडी अभी तक नहीं बनायी है। डीआईओएस ने नाराजगी जतायी है। कई स्कूलों के प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों को जल्द अपार आईडी बनाने के निर्देश दिये हैं। अपार आईडी न बनाने वाले करीब दर्जन भर स्कूलों को यूपी बोर्ड परीक्षा की नामावली नहीं दी।

बीएसए ने हर स्कूल में शिविर लगाकर हर बच्चे की अपार आईडी बनाने के निर्देश जारी किये हैं।



हर बच्चे की अपार आईडी बनानी जरूरी है। स्कूलों को निर्देशित किया गया है कि इस काम को जल्द पूरा करें। अपार आईडी में छात्र की व्यक्तिगत और शिक्षक सभी प्रकार की जानकारी मौजूद होती हैं।

राकेश कुमार, डीआईओएस

ये भी पढ़ें - 68500 भर्ती*: पूर्व में माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा 30-33 कटऑफ प्रकरण खारिज किया जा चुका

ये भी पढ़ें - जनपद में 8वीं तक के विद्यालयों में शीतलहर के चलते  23 का अवकाश घोषित

ये भी पढ़ें - ARP आवेदन हेतु योग्यता