ठंड के चलते जिले के 8वीं तक स्कूल 18 तक बंद रहेंगे

गाजियाबाद। ठंड के चलते जिले के सभी स्कूलों में आठवीं कक्षा तक की छुट्टियां 18 जनवरी तक बढ़ा दी हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा ने सभी स्कूलों को आदेश जारी कर दिए हैं।

आदेश के अनुसार कक्षा एक से आठ तक के सभी बोर्ड के स्कूल 18 जनवरी तक बंद रहेंगे। नियमों का पालन नहीं करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इससे पहले 30 दिसंबर को आदेश जारी कर आठवीं तक के स्कूलों में पांच जनवरी तक छुट्टियां घोषित की गई थीं। इसके बाद पांच जनवरी, फिर 11 जनवरी और उसके बाद 14 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ाई गईं।