नए वर्ष में प्रदेश के 7,409 प्राइमरी स्कूलों में स्मार्ट क्लास

 

 

7,409 प्राइमरी स्कूलों में स्मार्ट क्लास 

शिक्षा के क्षेत्र में किए जाएंगे कई कार्य

● कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में प्रधानाचार्यों, शिक्षकों, लिपिकों आदि के रिक्त पद भरे जाएंगे


● 1265 प्राइमरी स्कूलों के जर्जर भवनों का कायाकल्प होगा


● माध्यमिक शिक्षा के विद्यालयों में लैब व स्मार्ट क्लास को मंजूरी


● तीन नए राज्य विश्वविद्यालयों में नियुक्तियों के बाद अब पढ़ाई शुरू करने की कवायद शुरू होगी


● उच्च शिक्षा डिजिटल लाइब्रेरी में अब तक अपलोड 134 विषयों के 77,000 ई-कंटेंट को बढ़ाकर एक लाख तक किया जाएगा


● 172 राजकीय महाविद्यालयों में ई-लर्निंग पार्क की स्थापित होंगे


● 83 राजकीय महाविद्यालयों में स्मार्ट क्लास शुरू किया जाएगा



लखनऊ, । नए वर्ष में प्रदेश के 7,409 प्राइमरी स्कूलों में स्मार्ट क्लास शुरू किए जाएंगे। वर्तमान में प्रदेश भर के 18381 स्कूलों में स्मार्ट क्लास चलाए जा रहे हैं। इसके अलावा 5258 प्राइमरी स्कूलों में आईसीटी लैब की भी स्थापना होगी जबकि लखनऊ स्थित स्कूल शिक्षा महानिदेशालय में नए वर्ष में स्टेट लेवल डिजिटल स्टूडियो की स्थापना की जाएगी।


बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षा के आधुनिकीकरण के प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी दे दी है। इके अलावा प्रदेश के सभी जिलों में मु्ख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय खोले जाएंगे। इसमें पहले चरण में 27 जिलों में मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालयों की स्थापना का कार्य जल्द ही शुरू किए जाने की योजना है। वहीं 34 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय उच्चीकृत किए जाने के प्रस्ताव पर भी सहमति मिल चुकी है। नई शिक्षा नीति 2020 की संस्तुतियों के तहत प्राइमरी स्कूलों में नए वर्ष में और भी कई बदलाव करने की तैयारी है।