राज्य सरकार ने गुरुवार देर रात 46 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए। उच्च स्तर पर अधिकारियों के दायित्वों में व्यापक फेरबदल किया गया है। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार से गृह का कार्यभार लेकर फिर से मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को दिया गया है।
संजय से गृह विभाग का दायित्व चुनाव के दौरान आयोग के निर्देश पर वापस लिया गया था। दीपक कुमार को वित्त और माध्यमिक शिक्षा के साथ बेसिक शिक्षा का दायित्व मिला है।
दीपक कुमार से अपर मुख्य सचिव वित्त, संस्थागत वित्त, वाह्य सहायतित परियोजनाएं, माध्यमिक शिक्षा, गृह गोपन, वीजा, पासपोर्ट, सतर्कता विभाग और वित्त आयुक्त से गृह गोपन, वीजा, पासपोर्ट, सतर्कता विभाग का प्रभार ले लिया गया है। उन्हें वित्त-माध्यमिक शिक्षा के साथ बेसिक शिक्षा प्रभार दिया गया है। इसके अलावा पी गुरुप्रसाद से खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन वापस लिया गया है। वे प्रमुख सचिव राजस्व, आवास, शहरी नियोजन बने रहेंगे।
उच्च स्तर की नाराजगी से इनके बदले विभाग
डा. हरिओम प्रमुख सचिव समाज कल्याण तथा सैनिक कल्याण विभाग एवं निदेशक जनजाति विकास से प्रमुख सचिव व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग भेजे गए हैं। बताया जा रहा है समाज कल्याण विभाग में उनकी मंत्री से बन नहीं रही थी। संयुक्ता समद्दार को उच्च स्तर की नाराजगी भारी पड़ी है। उन्हें आयुक्त एनसीआर से हटाकर प्रमुख सचिव राजनीतिक पेंशन तथा नागरिक सुरक्षा विभाग भेजा गया है।
प्रमुख सचिव व सचिव बनने वालों को भी मिली तैनाती
राज्य सरकार ने सचिव से प्रमुख सचिव और विशेष सचिव से सचिव बनने वाले अधिकारियों को भी तैनाती दे दी है। रंजन कुमार सचिव चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से प्रमुख सचिव आयुष तथा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन बनाए गए हैं।
अनुराग यादव सचिव कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान तथा कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं निर्यात प्रोत्साहन से प्रमुख सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रानिक विभाग बनाए गए हैं। सौरभ बाबू आयुक्त खाद्य एवं रसद से प्रमुख सचिव सहारिता विभाग, रणवीर प्रसाद प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन लिमिटेड तथा जल विद्युत निगम से प्रमुख सचिव खाद एवं रसद तथा उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग एवं आयुक्त खाद्य एवं रसद बनाए गए हैं।
संजय कुमार महानिदेशक सार्वजनिक उद्यम, रवि कुमार एनजी मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा तथा स्थानिक आयुक्त को आयुक्त राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। गुर्राला श्रीनिवासुलु सचिवालय प्रशासन, डा. सारिक मोहन प्रतीक्षारत से सचिव बेसिक शिक्षा भेजी गई हैं। चंद्रभूषण सिंह सचिव माध्यमिक शिक्षा, डा. वेदपति सचिव राजस्व विभाग, ब्रजेश नारायण सिंह प्रभारी आयुक्त एवं निबंधक सहकारी समितियां से परिवहन आयुक्त बनाए गए हैं।
प्रकाश बिंदु को, निदेशक अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा निदेशक छत्रपति शाहू जी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान से सचिव लोक निर्माण विभाग बनाए गए हैं। अनुज कुमार झा निदेशक स्थानीय निकाय तथा राज्य मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन शहरी को इन्हीं पदों पर मूल तैनाती दी गई है। माला श्रीवास्तव निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म को सचिव भूतत्व बनाया गया है।
डॉ. हीरा लाल राज्य नोडल अफसर कृषि सिंचाई बने
डा. हीरा लाल विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग से स्टेट नोडल ऑफिसर प्रधानमंत्री कृषि संचाई योजना बनाए गए हैं। अनिल कुमार सिंह विशेष सचिव गृह तथा कारागार प्रशासन से सचिव गृह, अटल कुमार राय निदेशक पंचायती राज से सचिव पंचायती राज बनाए गए हैं तथा निदेशक पंचायती राज का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। नरेंद्र प्रसाद पांडेय विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा से सचिव ग्राम्य विकास विभाग बनाए गए हैं। डा. चंद्र भूषण विशेष सचिव वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग से प्रबंध निदेशक पीसीएफ, अनिल कुमार सिंह अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक बैंकिंग सहकारी समतियां को निबंधक सहकारी समितियां का अतिरक्त प्रभार दिया गया है। राम्य आर विशेष सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग को विशेष सचिव वन पर्यावरण एवं जवायु परिवर्तन विभाग बनाया गया है।
वैभव सचिव गृह बनाए गए
वैभव श्रीवास्तव को विशेष सचिव गृह तथा कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग से सचिव गृह बनाया गया है। अजीत कुमार सचिव कृषि विभाग, राजेश कुमार द्वितीय आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन बनाया गया है। डा. अखिलेश कुमार मिश्रा अपर राज्य निर्वाचन आयुक्त, डा. अनिल कुमार निदेशक सूडा को सचिव नगरीय रोजगार के पद पर तैनाती देते हुए सूडा निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।