अपार आईडी में फिसड्डी 400 प्रधानाध्यापकों को नोटिस दी

 

बहराइच, । जिले के 400 बेसिक स्कूलों में अपार आईडी सृजन में लापरवाही पर बीएसए ने सख्त कदम उठाया है। इन स्कूलों के प्रधान शिक्षकों को नोटिस दी गई है। पांच फरवरी तक शत प्रतिशत कार्य पूरा न होने पर विभागीय कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। बीएसए के इस कदम से प्रधान शिक्षकों में हड़कंप मच गई है। हालांकि शिक्षक संघ पदाधिकारी अभिभावकों की ओर से जरूरी दस्तावेज न देने की वजह से देरी का आरोप लगाया है।



 जिले में सरकारी व निजी स्कूलों में पंजीकृत विद्यार्थियों की स्टूडेंट पोर्टल पर अपार आईडी जनरेट किया जा रहा है। यह कार्य शासन की प्राथमिकता में है। जिसको लेकर महानिदेशक की ओर से लगातार फीडबैक लिया जा रहा है। दिसंबर से लगातार बहराइच इस मामले में प्रदेश में नंबर एक पर चल रहा है। बीएसए खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं। अपार आईडी जांच में पता चला कि 400 बेसिक स्कूलों में 32601 छात्रों की पेंडेंसी दिख रही


है। इससे जिले की रैंक प्रभावित हो सकती है। मामले को कड़ा संज्ञान लेते हुए बीएसए ने सभी विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों को नोटिस दी है। पांच फरवरी तक शत-प्रतिशत अपार आईडी पूर्ण न होने की दशा में संबंधित पर विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बीएसए ने कहा कि यह शासन की प्राथमिकता में हैं। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।